कानपुर के ट्रैकमैन को मिलेगा साइकिल भत्ता?

कानपुर के ट्रैकमैन को मिलेगा साइकिल भत्ता?

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने ट्रैक मैन कर्मचारीगण की बहुत वर्षो से चली आ रही ज्वलंत समस्या पर संघ के स. महामंत्री श्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व में आज दिनांक-11/07/23 को मण्डल रेल प्रबंधक महोदय प्रयागराज जो को दिया, जिस पर प्रशासन द्वारा दिनांक-17/07/23 को आदेश जारी किया गया। उत्तर मध्य रेलवे ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन के महामंत्री मनोज यादव ने बताया कि कई वर्षो से ट्रैक मैन भाईयो साईकिल अनुरक्षण भत्ता नहीं मिल रहा था जिस पर रेलवे-बोर्ड ने भी वर्ष 2017 मे समस्त जोनल रेलवे को आदेश दिया उसके बाद भी प्रयागराज मण्डल मे लागू नहीं किया गया, जिस पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने लगातार प्रयास रत रहे, अभी हाल मे मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने आदेश दिया। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ मण्डल रेल प्रबंधक महोदय जी को कर्मचारी हित मे आदेश करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करता है। अब यह भत्ता प्रत्येक माह ट्रैकमैन भाईयो में सैलरी में जुड़ कर आएगा जिससे सभी ट्रैकमैन कैडर में खुशी की लहर है। कानपुर यार्ड में कुन्दन सिंह वीरू, उषा देवी, हरिशंकर पोरवाल, मनोज गोस्वामी, संकेत सुमन त्रिपाठी, लईक अहमद, मनोज झा आदि ने यार्ड में संपर्क कर समस्त कर्मचारी को इस उपलब्धि की जानकारी दी और अपनी युनियन का प्रचार किया।

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें-

ट्रैक मैन भाईयो का UMRKS द्वारा साईकिल भत्ता लागू करा दिया…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *